CG शिक्षा में नया प्रयोग : पहली बार राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की पोस्टिंग शिक्षा विभाग में, जानें क्या है कहानी...

Update: 2023-05-10 11:58 GMT

रायपुर. राज्य सरकार ने मंगलवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 39 अधिकारियों के तबादले किए. इनमें दो अधिकारियों की पोस्टिंग ने सबका ध्यान खींचा है. इनमें राजेंद्र प्रसाद गुप्ता और प्रणव सिंह शामिल हैं. गुप्ता बलौदाबाजार भाठापारा जिले में अपर कलेक्टर थे. वहीं, प्रवण सिंह खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय में संयुक्त संचालक थे. दोनों की पोस्टिंग लोक शिक्षण संचालनालय में अपर संचालक के रूप में की गई है.

इन पदों पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की पोस्टिंग का यह पहला मामला है. इससे पहले इन पदों पर शिक्षा विभाग के ही सीनियर अधिकारियों या सीनियर लेक्चरर को नियुक्त किया जाता था. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की पोस्टिंग इसलिए चर्चा में है, क्योंकि पहली बार शिक्षकों के स्थान पर इन्हें मौका दिया गया है. इसके पीछे की कहानी को समझने से पहले यह जान लें कि लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) का मूल काम क्या है. लोक शिक्षण संचालनालय का मूल काम शिक्षकों की प्रशासनिक व्यवस्था करना है. व्याख्याताओं का नियोक्ता कह लें. इसके अलावा शिक्षकों से जुड़े अन्य प्रशासनिक कामकाज यहां से संचालित होते हैं. इन प्रशासनिक कामकाज प्रमोशन/पोस्टिंग में कई तरह की गड़बड़ियों की लगातार शिकायतें थीं. इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए ही प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. लोक शिक्षक संचालक सुनील जैन (आईएएस) हैं. वहीं अब राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अपर संचालक होंगे. आगे पढ़ें कल जारी हुआ तबादला आदेश...






Full View

Tags:    

Similar News