अकबर के घर डिनर के बाद महंत के घर चाय पर पहुंची कुमारी सैलजा, 15 मिनट चाय पर हुई चर्चा, यूथ कांग्रेस की बैठक में शामिल होंगी

Update: 2023-06-03 09:12 GMT

रायपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में संभागीय सम्मेलन के बाद कांग्रेस की राजनीति में कुछ ऐसी चीजें दिखीं, जिसने सियासी गलियारे में एक नई चर्चा छेड़ दी. छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और सीएम भूपेश बघेल सहित कई मंत्री शुक्रवार को वन मंत्री मोहम्मद अकबर के घर डिनर पहुंचे. इसके बाद शनिवार को सैलजा चाय पर चर्चा के लिए विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत के निवास पर चाय पर पहुंचीं. करीब 15 मिनट उनकी चाय पर चर्चा हुई. इस दौरान सांसद ज्योत्सना महंत भी मौजूद थीं.

कांग्रेस की प्रभारी महासचिव कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. उन्होंने शुक्रवार को बस्तर में संभागीय सम्मेलन में हिस्सा लिया. इसके बाद जब शाम को रायपुर पहुंचीं तो डिनर पर मंत्री अकबर के निवास पर पहुंचीं. जानकारों का कहना है कि इस तरह कांग्रेस सबके एक होने का संकेत दे रही है. इससे पहले भी जब पीएल पुनिया कांग्रेस प्रभारी थे, तब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के यहां भोजन पर पहुंचे थे. ऐसी भी बातें आ रही हैं कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह लंच या डिनर के बहाने कांग्रेस एकता का संदेश दे सकती है. 

बता दें कि हाल ही में सीएम हाउस में भी एक बैठक हो चुकी है, जिसमें सैलजा के अलावा पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, स्पीकर डॉ. महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आदि भी मौजूद थे. इसमें हर परिस्थितियों में एक होकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया था.

Tags:    

Similar News