CG में ऑपरेशन Lotus: रेणु जोगी का आरोप- जेडीयू और शिवसेना की तरह जनता कांग्रेस के साथ 'खेल' करने की थी तैयारी
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) में सियासी वार-पलटवार जारी है। पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किए गए विधायक धर्मजीत सिंह के बाद अब राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी मीडिया के सामने आईं। उन्होंने कहा कि जेडीयू और शिवसेना के साथ जो हुआ, वही छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस के साथ करने की तैयारी थी। दिल्ली से रायपुर के बीच ऑपरेशन लोटस की पटकथा लिखी गई।
मीडिया से बातचीत में डॉ. रेणु जोगी ने कहा कि धर्मजीत सिंह उनके छोटे भाई की तरह हैं। उन्हें इस बात का दुख है कि उनकी ही कलम से धर्मजीत का निष्कासन हुआ। रेणु ने आरोप लगाया कि अजीत जोगी के सपनों की पार्टी को खत्म करने की साजिश रची गई थी। क्षेत्रीय दलों को भाजपा खत्म करना चाहती है। भाजपा एक दलीय व्यवस्था चाहती है।
बता दें कि धर्मजीत सिंह ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया था कि उन्हें बिना नोटिस दिए या जवाब मांगे कार्रवाई की गई है। अमित जोगी ने उनकी पत्नी के साथ बदसलूकी की। अपशब्दों का प्रयोग किया था। वे जोगी परिवार के गुलाम नहीं हैं। यदि भाजपा में जाना रहता तो वे इस तरह कार्रवाई या निष्कासन का इंतजार नहीं करते। धर्मजीत ने कहा था कि वे सम्मानजनक चर्चा के बाद ही किसी दल में जाएंगे और जब जाएंगे तो छिपकर नहीं, बल्कि बताकर जाएंगे।