CG में IT Raid : रायपुर और रायगढ़ के कई उद्योगपति व कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा

Update: 2023-06-07 02:27 GMT
npg breaking news
  • whatsapp icon

रायपुर. छत्तीसगढ़ में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच और छापों के बीच एक बार फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटी) की एंट्री हुई है. जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक आईटी की कई टीमों ने बुधवार सुबह राजधानी रायपुर व रायगढ़ में कई उद्योगपति और कारोबारियों के यहां छापा मारा है. राजधानी में उद्योग भवन के पास, शंकर नगर, अवंती विहार और चौबे कॉलोनी में छापे की जानकारी है. यहां कुछ कारोबारियों के अलावा बिल्डर व उनके सीए के यहां और रायगढ़ में सालासर स्टील ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर छापे की खबर है.


रायपुर में सिंघल ग्रुप ऑफ कंपनीज के यहां छापा पड़ा है. सीआरपीएफ की टीमों के साथ अधिकारियों ने यहां दबिश दी.

बता दें कि ईडी की छापेमारी शांत होने के बाद दो तीन दिनों से आईटी के छापे की चर्चा शुरू हो गई थी. सोमवार देर शाम-रात को आईटी छापे की खबरें आने लगी थीं. हालांकि बाद में यह जानकारी आई कि ईडी ने पेंशनबाड़ा में किसी परिसर के बाहर खड़ी गाड़ियों से कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं. वहीं, 20 लाख कैश मिलने की भी बात आई थी. हालांकि ईडी की ओर से इस संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की गई है. 

Tags:    

Similar News