CG लू की चेतावनी: मौसम विभाग आज और कल के लिए इन जिलों में लू की चेतावनी दी, घर से बाहर निकलने में रखें सावधानी...

Update: 2023-06-07 07:39 GMT
Aaj Ka Mausam 23 May 2024: गर्मी और लू से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
  • whatsapp icon

cg loo ki chetavani : रायपुर. छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों के लिए मौसम विभाग ने लू की चेतावनी जारी की है. ये चेतावनी बुधवार और गुरुवार के लिए जारी की गई है. यानी अगले 24 या 48 घंटे में दिन में घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें.

इन जिलों में 24 घंटे में लू

जांजगीर चांपा, रायगढ़, महासमुंद, बलौदाबजार, कांकेर (पश्चिम), राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग और बेमेतरा.

इन जिलों में 48 घंटे का अलर्ट

जांजगीर चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, महासमुंद, बलौदाबाजार, कांकेर (पश्चिम), राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग और बेमेतरा.


मानसून में देरी से दिक्कत

देश में इस साल अब तक मानसून ने दस्तक नहीं दी है. मानसून अब तक केरल भी नहीं पहुंचा है, जबकि एक तारीख को केरल में दस्तक के साथ ही छत्तीसगढ़ में प्री मानसून फुहारें शुरू हो जाती हैं, वहीं 10 जून तक मानसून बस्तर तक पहुंच जाता है. देश में देर से एंट्री के कारण बाकी हिस्सों में भी देर का अनुमान है. हालांकि, मौसम विभाग की अपडेट रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को मानसून के केरल पहुंचने का अनुमान है. इसके बाद हफ्ते भर का इंतजार करना होगा.

Full View

Tags:    

Similar News