CG को विरासत में वामपंथ: सीएम भूपेश ने कहा- बहुत जल्द हम नक्सलवाद खत्म करने में सफल होंगे... शाह को दिया...
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में एनआईए दफ्तर के उद्घाटन अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ को विरासत में वामपंथ मिला है। जवान शहीद हुए। जनहानि हुई है। आज नक्सलवाल पर बहुत हद तक लगाम है।
सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां धन्यवाद की पात्र हैं। बहुत जल्द हम छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने में सफल होंगे। एनआईए कार्यालय खुलने से अपराधों के रोकथाम में मदद मिलेगी। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया।
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह थोड़ी देर पहले ही रायपुर पहुंचे और एयरपोर्ट से नवा रायपुर के सेक्टर-24 के लिए रवाना हुए। वहां एनआईए के दफ्तर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद साइंस कॉलेज परिसर में दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मोदी@20 किताब पर बुद्धिजीवियों के साथ परिचर्चा में शामिल होंगे।