CG हेल्थ डायरेक्टर के कड़े निर्देश के बाद सीएमएचओ ने एकतरफा रिलीविंग का ऑर्डर जारी किया, देखें पत्र
रायपुर. हेल्थ डायरेक्टर भीम सिंह के अटैचमेंट के संबंध में कड़े पत्र के बाद अब रायपुर सीएमएचओ ने अपने अधीनस्थ सभी कार्यालयों में अटैचमेंट में पदस्थ सभी कर्मचारी-अधिकारियों को एकतरफा रिलीव करने का ऑर्डर जारी कर दिया है. इनकी संख्या कितनी है, यह फिलहाल अभी सभी दफ्तरों से रिपोर्ट नहीं आई है. हालांकि उनकी तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि जो भी अधिकारी-कर्मचारी अब तक अटैचमेंट पर काम कर रहे थे, उन्हें अपने मूल दफ्तर में जाना होगा.
इससे पहले हेल्थ डायरेक्टर भीम सिंह ने यह पत्र जारी किया था. उन्होंने कलेक्टर, संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या अन्य कहीं भी अटैच अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल मूल विभाग में लौटने के लिए सख्त आदेश जारी किया था. यह ही विभाग या सेक्शन प्रमुखों के लिए यह चेतावनी भी थी कि यदि वे रिलीव नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी. इसके तत्काल बाद सीएमएचओ ने एकतरफा रिलीविंग ऑर्ड जारी कर दिया है. साथ ही, उन्होंने जॉइन नहीं करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दी है. देखें सीएमएचओ का पत्र...
बता दें कि हेल्थ डायरेक्टर भीम सिंह ने 25 अप्रैल को इस संबंध में आदेश जारी किया था. सभी अधिकारियों को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए थे. देखें हेल्थ डायरेक्टर का पत्र...
हेल्थ डायरेक्टर के इस पत्र के बाद सभी जिलों के सीएमएचओ, जॉइंट डायरेक्टर व अन्य दफ्तरों में अटैच कर्मचारी-अधिकारियों को रिलीव करने का ऑर्डर जारी किया जा रहा है.