CG गृहमंत्री से महिला आयोग ने मांगा जवाब: 'चार्मिंग फेस' पर घिरे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू; राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांगा लिखित स्पष्टीकरण

Update: 2022-10-04 14:36 GMT

रायपुर। भाजपा की राज्यसभा सांसद डॉ. सरोज पांडेय पर की गई टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू घिरते नजर आ रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले को संज्ञान में लिया है और साहू से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय पर अनुचित टिप्पणियों के लिए लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए लिखा है।आयोग ने पत्र में टिप्पणियों के लिए माफी मांगने के लिए भी कहा है।


बता दें कि राज्यसभा सांसद ने खराब सड़कों के मुद्दे पर सोशल मीडिया में लाइव किया था। इस पर गृहमंत्री साहू ने कहा था कि वे अपना चार्मिंग फेस दिखाने आ गईं। इस पर आपत्ति करते हुए पांडेय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर साहू से इस्तीफा लेने की मांग की है।

Tags:    

Similar News