CG Finance सेक्रेटरी का अहम निर्देश: जिन योजनाओं में केंद्र से राशि नहीं मिली उनमें आहरण न करें, देखें क्या है आदेश में...
रायपुर। केंद्र प्रवर्तित योजनाओं में केंद्र सरकार का हिस्सा नहीं मिलने की स्थिति में राशि आहरण पर रोक लगा दी गई है। फाइनेंस सेक्रेटरी अलरमेलमंगई डी. ने इस संबंध में अहम निर्देश जारी किया है। वित्त विभाग ने सभी विभागों को चेताया है कि केंद्रीय क्षेत्रीय व केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के अंतर्गत बजट प्रावधान के विरुद्ध राशि का आहरण किया जा रहा है, जिसकी केंद्रांश राशि भारत सरकार ने जारी नहीं की है। ऐसे प्रकरणों में केंद्रांश की राशि प्राप्त नहीं होने की स्थिति में बजट प्रावधान के विरुद्ध कोषालय से राशि का आहरण न किया जाए। देखें क्या है पूरा आदेश...