नया कांग्रेस भवन : छेरछेरा के दान में मिले पैसे से बने कांग्रेस भवन का रंग-रूप बदला, सैलजा-भूपेश करेंगे लोकार्पण; गांधी-नेहरू भी आए थे यहां

Update: 2023-03-31 15:52 GMT

रायपुर. राजधानी रायपुर का ऐतिहासिक कांग्रेस भवन अब नए रंग-रूप के साथ तैयार हो चुका है. 1937 में छेरछेरा पुन्नी के दान में मिले पैसे से इसके निर्माण की शुरुआत की गई थी, जो 1939 में बनकर तैयार हुई थी. इसी साल इसका लोकार्पण हुआ था. इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर पंडित जवाहर लाल नेहरू और कई महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी यहां आए थे. बैठकें ली थी. कांग्रेस भवन के सामने गांधी मैदान में उनकी सभाएं हुई थीं. इसे रिनोवेट किया गया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी महासचिव कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल शनिवार को इसका लोकार्पण करेंगे.

आजादी की लड़ाई का गवाह रहे कांग्रेस भवन को नए स्वरूप में तैयार किया गया है. पुराने ऐतिहासिक हिस्से में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है, जिससे स्वतंत्रता आंदोलन और इसमें शामिल होने पहुंचे महान नेताओं की स्मृति को संजोकर रखा जा सके. इसके अलावा 300 लोगों की बैठक क्षमता वाला नया हॉल तैयार किया गया है. कांग्रेस भवन को शहर व ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के हिसाब से तैयार किया गया है. यहां दोनों अध्यक्षों के अलावा सेवा दल, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई आदि के जिलाध्यक्षों के लिए भी कमरे बनाए गए हैं. लोकार्पण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, सह प्रभारी विजय जांगिड़, पीसीसी व जिले के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.


लोकार्पण के बाद मशाल रैली

कांग्रेस भवन के नए स्वरूप के लोकार्पण के बाद मोदी सरकार की जनविरोधी नीति अलोकतांत्रिक गतिविधियों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे जय भारत सत्याग्रह के तहत गांधी मैदान से आजाद चौक तक शाम 7 बजे मशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. इसमें छत्तीसगढ़ प्रभारी सैलजा, सीएम बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मरकाम, प्रदेश प्रभारी सचिव, सह प्रभारी, कांग्रेस के तमाम प्रमुख नेता, मंत्री, विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी शामिल होंगे.

Tags:    

Similar News