ब्रेकिंग न्यूज : कांग्रेस नेता पवन खेरा को दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतारा, कांग्रेस नेताओं का एयरपोर्ट पर हंगामा

Update: 2023-02-23 07:03 GMT

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन से पहले एक बड़ी खबर आ रही है. महाधिवेशन में शामिल होने के लिए आ रहे राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेरा को दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट से उतार दिया गया. इसके बाद एआईसीसी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला आदि नेता प्लेन से उतर गए. प्लेन के पास ही कांग्रेस के नेता हंगामा करने लगे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा महाधिवेशन से बौखला गई है. पहले ईडी भेजते हैं और अब यहां फ्लाइट से जाने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा है कि जब तक खेरा को जाने नहीं देंगे, तब तक फ्लाइट को उड़ान भरने नहीं देंगे.

Full View

पीएम पर टिप्पणी के मामले में केस

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में लखनऊ में पवन खेरा के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. खेरा ने कहा था कि मोदी का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है, लेकिन उनका काम नरेंद्र गौतम दास मोदी की तरह है. इसी मामले में उन्हें फ्लाइट से उतारा गया. उन्हें बताया कि उनके खिलाफ डीसीबी का नोटिस है.

Tags:    

Similar News