ब्रेकिंग न्यूज: चिप्स के बाद अब मार्कफेड के एमडी पद पर नियुक्ति, दूरसंचार सेवा के अधिकारी को जिम्मा

Update: 2022-10-20 10:28 GMT

रायपुर। राज्य सरकार ने चिप्स के बाद अब मार्कफेड के एमडी के पद पर नियुक्ति कर दी है। ये दोनों ही जिम्मेदारियां आईएएस समीर विश्नोई संभाल रहे थे। चिप्स के सीईओ की जिम्मेदारी आईएएस रितेश अग्रवाल को दी गई है। वहीं, अब मार्कफेड के एमडी की जिम्मेदारी मनोज सोनी को सौंपी गई है। सोनी भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी हैं। वे खाद्य विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब वे मार्कफेड के एमडी की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे।


बता दें कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने आईएएस समीर विश्नोई सहित कई अधिकारी व व्यापारियों के घर पर छापा मारा था। छापे में विश्नोई के घर से 47 लाख कैश, गहने मिले थे। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। फिलहाई विश्नोई ईडी की रिमांड पर हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस वजह से चिप्स व मार्कफेड की जिम्मेदारी दूसरे अधिकारियों को सौंपी गई है।

हालांकि जानकारों का कहना है कि समीर विश्नोई को अभी मार्कफेड के एमडी पद से अभी हटाया नहीं गया है। यही वजह है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश में अंतरिम तौर पर अतिरिक्त प्रभार का उल्लेख किया है।


आईएएस रितेश अग्रवाल अब पाठ्य पुस्तक निगम के एमडी के साथ चिप्स के सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Tags:    

Similar News