BJP नेताओं का वाइवा: क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने हर विधायक से पूछा लंबा परिचय, कहा- समय कम, काम करो

पहली बार रायपुर पहुंचे अजय जामवाल ने आते ही कोर ग्रुप और विधायकों की बैठक ली। बुध और गुरुवार को भी बैठकें।

Update: 2022-08-02 18:33 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री का दायित्व मिलने के बाद पहुंचे अजय जामवाल ने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक की। वैसे तो यह परिचय बैठक थी, लेकिन जामवाल ने स्पष्ट रूप से यह संदेश दिया कि योजनाओं बनाओ और उस पर काम शुरू करो, क्योंकि अब समय कम है।


क्षेत्रीय संगठन महामंत्री जामवाल मंगलवार शाम की फ्लाइट से रायपुर पहुंचे। उनके आने के उत्साह में बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंच गए थे। भीड़ देखकर ही जामवाल नाराज हो गए। उन्होंने भीड़ लाने पर आपत्ति की। इसके बाद वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे। वहां थोड़ी ही देर में कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, रामविचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल, संगठन महामंत्री पवन साय सहित कोर ग्रुप के बाकी सदस्य मौजूद थे। कोरोना के बाद आइसोलेशन में होने के कारण पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह नहीं पहुंचे।


कोर ग्रुप की बैठक हल्के-फुल्के अंदाज में हुई। जामवाल ने सभी से परिचय पूछा। छत्तीसगढ़ में जो संगठनात्मक योजनाएं चल रही हैं, उसके बारे में जानकारी ली। इस बीच उन्होंने एक बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि योजनाएं बनाई जा रही हैं, तो उस पर अमल करें। उन्होंने अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि अब समय नहीं बचा है।


विधायकों ने संक्षिप्त नहीं, विस्तार से बताया

विधायक दल की बैठक में हर विधायक से क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने संक्षिप्त नहीं, बल्कि विस्तार से परिचय लिया। विधायकों से यह सब पूछा गया कि वे कब से भाजपा से जुड़े, कौन कौन सी जिम्मेदारी में रहे। कब विधायक बने। क्षेत्रीय समीकरण क्या है। इसके बाद ओवरऑल विधायकों से राज्य की राजनीति, मुद्दों, सत्ता पक्ष की स्थिति को लेकर भी बात हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के अलावा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, ननकीराम कंवर, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, पुन्नूलाल मोहले, नारायण चंदेल, विद्यारतन भसीन, रजनीश सिंह, रंजना साहू के अलावा विधायक दल के सचिव जितेंद्र वर्मा भी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News