बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर : रोजगार पंजीयन के नवीनीकरण के लिए दो महीने का मिलेगा अतिरिक्त समय, ताकि बेरोजगारी भत्ता निरस्त न हो

Update: 2023-04-15 11:52 GMT
बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर : रोजगार पंजीयन के नवीनीकरण के लिए दो महीने का मिलेगा अतिरिक्त समय, ताकि बेरोजगारी भत्ता निरस्त न हो
  • whatsapp icon

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों के लिए राज्य सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है. ऐसे बेरोजगार युवक जिनका रोजगार पंजीयन के नवीनीकरण की तारीख मार्च 2023 है, उन्हें दो महीने का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. इस संबंध में रोजगार एवं प्रशिक्षण डायरेक्टर अवनीश शरण ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र लिखा है. देखें पत्र...


बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगारों को हर महीने 2500 रुपए भत्ता देने का निर्णय लिया है. इसमें रोजगार कार्यालय में पंजीयन के संबंध में भी एक शर्त है. ऐसे बेरोजगार जिनके पंजीयन के लिए नवीनीकरण इस साल मार्च में उल्लेखित है तो उन्हें बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र नहीं माना जाएगा. ऐसी परिस्थितियां सामने आने के बाद राज्य सरकार ने 2 महीने का समय देने का निर्णय लिया है.

Full View

Tags:    

Similar News