CG NEWS-बड़ी घोषणा: छत्तीसगढ़ में बुजुर्गों की मदद के लिए 'सियान हेल्प लाइन' अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर CM भूपेश ने किया ऐलान और CS को दिए ये निर्देश

Update: 2022-09-30 12:35 GMT
cm bhupesh baghel
  • whatsapp icon

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों को आपात स्थिति में सहायता पहुंचाने और उनकी समुचित देखभाल के लिए छत्तीसगढ़ में प्रारंभ की जाएगी 'सियान हेल्प लाईन'। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को पुलिस एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर इस संबंध में व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।

उन्होंने कहा कि एक नवंबर को राज्य स्थापना दिवस से हेल्प लाईन की व्यवस्था आरंभ करने किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले वृद्धजनों की समुचित देखभाल करना हमारा नैतिक दायित्व है।जिन वृद्धजनों की संताने देश-विदेश के अन्य स्थानों में कार्यरत हैं, उन्हें आपतिक स्थितियों में सहायता पहुंचाने की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं है। सियान हेल्प लाईन' प्रारंभ होने से यह कमी दूर होगी।

Tags:    

Similar News