अवकाश स्वीकृति प्रक्रिया शुरू: पहले पांच दिन फिर 11 दिन की हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत करने के लिए प्रक्रिया शुरू... देखें ये पत्र
रायपुर। राज्य सरकार ने कर्मचारी-अधिकारियों के हड़ताल अवधि के दौरान का अवकाश स्वीकृत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र का संदर्भ देते हुए रायगढ़ बीईओ ने सभी संकुल प्राचार्य और शैक्षिक समन्वयकों को पत्र जारी किया है। साथ ही, अर्जित अवकाश प्रार्थना पत्र का प्रारूप भी जारी किया है। इस प्रारूप के आधार पर तीन दिन में आवेदन जमा करने के लिए कहा गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर 105 संगठनों में शामिल कर्मचारी पहले 25 से 29 जुलाई, फिर 22 अगस्त से 01 सितंबर तक हड़ताल पर रहे। हड़ताल समाप्त करने के दौरान फेडरेशन ने राज्य सरकार के समक्ष यह शर्त रखी थी कि हड़ताल की अवधि को ब्रेक इन सर्विस मानकर कार्यवाही करने के बजाय अवकाश में समायोजित किया जाए। इसके आधार पर अब कार्यवाही शुरू कर दी गई है।