अजब संयोग : सीएम भूपेश बघेल की योजना से भूपेश बघेल ही हुए लाभान्वित, जानने के लिए पढ़ें यह खबर...
रायपुर। राज्य सरकार लोगों के लिए कई योजनाएं लाती है। हर तरह की योजना के हितग्राहियों के लिए अलग-अलग नियम-शर्तें होती हैं। ज्यादातर योजनाएं सभी वर्ग के लिए होती हैं। इनमें राज्य में रहने वाले एक सामान्य व्यक्ति से लेकर मंत्री-विधायक और अफसर भी योजना का लाभ उठा सकते हैं।
भेंट मुलाकात के दौरान इसी तरह योजनाओं का फीडबैक लेते हुए सीएम भूपेश बघेल के सामने एक ऐसा वाकया हुआ, जिसमें पता चला कि सीएम भूपेश बघेल की योजना से भूपेश बघेल ही लाभान्वित हुए। दरअसल, सीएम भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत सिहावा विधानसभा क्षेत्र के बेलरगांव में थे। वे लोगों से बातचीत कर रहे थे, तभी संतोष कुमार बघेल नाम के व्यक्ति ने बताया कि राज्य सरकार की योजना से उनके बेटे का इलाज हो सका। संतोष बघेल ने बताया कि उनके बेटे का नाम भी भूपेश बघेल है। यह सुनकर सीएम बघेल ने हंसने लगे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भूपेश बघेल की योजना का लाभ भूपेश बघेल ने उठाया। सीएम की बात सुनकर वहां मौजूद लोग भी ठहाके लगाने लगे।