ACB-EOW: IAS-IPS व सरकारी कर्मचारियों के साथ प्राइवेट बिल्डर और नेताओं के खिलाफ भी जांच, देखें कौन-कौन जद में...
मानसून सत्र में सीएम भूपेश बघेल ने एक लिखित सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है।
रायपुर। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो और ईओडब्ल्यू 41 मामलों की जांच कर रहा है। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भाजपा विधायक सौरभ सिंह द्वारा विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने यह जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक एसीबी/ईओडब्ल्यू में आईएएस राजेश सुकुमार टोप्पो, निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के साथ-साथ नेता व निजी बिल्डर-उद्योगपति शामिल हैं। इनमें से 16 मामलों में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने केस रजिस्टर किया है, जबकि 19 मामलों की जांच चल रही है। 6 केस जांच के बाद बंद कर दिए गए हैं। यहां देखें किनके खिलाफ शिकायतों की जांच चल रही है...