CG News: आरक्षण के लिए रोस्टर: छत्तीसगढ़ में आरक्षण का रोस्टर बनाने आईएएस की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी गठित

Update: 2022-12-09 08:18 GMT
CG News: आरक्षण के लिए रोस्टर: छत्तीसगढ़ में आरक्षण का रोस्टर बनाने आईएएस की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी गठित
  • whatsapp icon

CG News: रायपुर। विधानसभा में पारित आरक्षण के अनुसार रोस्टर बनाने सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग के ज्वाइंट सिक्रेट्री केडी कुंजाम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी जिला, संभाग और राज्य स्तर पर आरक्षण का रोस्टर बनाएगी।

अफसरों ने बताया, राज्यपाल के प्रस्तावित आरक्षण के अनुमोदन के बाद की रोस्टर जारी करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही नए और पुनर्गठित जिलों से जनसंख्या की जानकारी मंगाई गई है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने NPG न्यूज ने बताया, रोस्टर की प्रारंभिक तैयारी के लिए कमेटी गठित की गई है। जाहिर है, कमेटी कमलप्रीत सिंह के दस्तखत से बनी है। देखिए, कमेटी में और कौन कौन से सदस्य हैं...



Tags:    

Similar News