आकर्षि का कमाल: छत्तीसगढ़ की बेटी का कॉमनवेल्थ गेम्स में एकतरफा प्रदर्शन... भारतीय टीम की जीत

Update: 2022-07-30 15:15 GMT
आकर्षि का कमाल: छत्तीसगढ़ की बेटी का कॉमनवेल्थ गेम्स में एकतरफा प्रदर्शन... भारतीय टीम की जीत
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ की बेटी आकर्षि कश्यप ने बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार को एकतरफा प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की विदारा सुहासनी को एकतरफा मात दी। आकर्षि ने मिक्स्ड टीम इवेंट में ग्रुप प्ले स्टेज ग्रुप के मैच में 21-3, 21-9 से श्रीलंका की विदारा सुहासनी को मात दी। कॉमनवेल्थ में आकर्षि का यह पहला मैच था।


कॉमनवेल्थ गेम्स में आकर्षि कश्यप ने पहले ही मैच में आक्रामक रणनीति अपनाते हुए श्रीलंका की विदारा सुहासनी पर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा। दोनों ही सेट में आकर्षि ने अपनी प्रतिद्वंद्वी श्रीलंकन खिलाड़ी को उबरने नहीं दिया। आकर्षि ने पहले सेट में ही 21-3 से निर्णायक बढ़त ले ली। इसके बाद दूसरे सेट में बिना कोई चूक किए 21-9 से सुहासनी को पीछे छोड़ दिया। इस तरह अपने पहले ही मैच में जबर्दस्त छाप छोड़ी है।

इससे पहले सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और माचिमांडा पोनप्पा ने श्रीलंका के सचिन डायस और थिलिनी हेंडाहेवा की जोड़ी को 21-14 और 21-9 से हराया। इसके अलावा लक्ष्य सेन ने निलुका करुनारत्ने को मात दी।


2019 से नंबर-1: 50 गोल्ड, 22 सिल्वर और 15 ब्रांज जीत चुकी है आकर्षि

छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व की बात है कि वह अब तक 50 गोल्ड के साथ-साथ 22 सिल्वर और 15 ब्रांज मैडल जीत चुकी हैं। जल्द ही वे साइना नेहवाल और पीवी सिंधु को टक्कर देने की तैयारी में हैं। साइना नेहवाल को हराने वाली मालविका बंसोड़ को भी आकर्षि हरा चुकी हैं। आकर्षि ने भारतीय टीम के कोच संजय मिश्रा के बाद पुलेला गोपीचंद एकेडमी में ट्रेनिंग ली थी। फिलहाल हैदराबाद में सुचित्रा एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही हैं। पीवी सिंधु भी यहां से ट्रेनिंग ले रही हैं।

महज 9 साल की उम्र में बैडमिंटन थामने वाली आकर्षि ने छत्तीसगढ़ के लिए जूनियर व सीनियर कैटेगरी में राष्ट्रीय स्तर के खिताब जीते हैं। गर्ल्स सिंगल्स कैटेगरी में एक बार अंडर-15, दो बार अंडर-17 और एक बार अंडर-19 नेशनल चैंपियन रही है। 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के लिए पहला गोल्ड जीता। 16 साल की उम्र में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में ब्रांज मैडल हासिल किया।

वुमंस सिंगल्स में आकर्षि 2019 से नंबर-1 खिलाड़ी है। आकर्षि की वर्ल्ड रैंकिंग 57 है। जकार्ता में 2018 में आयोजित एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया। नेपाल में आयोजित साउथ एशियन गेम्स में गाल्ड हासिल किया। 2021 में सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब जीता था। साथ ही, बहरीन में आयोजित इंटरनेशनल चैलेंज में छत्तीसगढ़ के लिए ब्रांज मैडल जीता था।

Tags:    

Similar News