CG News: 5 जिलों के जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को काम सुधारने की नोटिस, 22 को मिली सेवावृद्धि, देखिए आदेश...
रायपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के पांच जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को काम सुधारने की नोटिस दी गई है। उन्हें इसके लिए तीन महीने की मोहलत दी है। उधर 22 जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को संविदा में सेवा वृद्धि दी है। एनएचएम के मिशन डायरेक्टर ने ये आदेश दिया है। देखिए आदेश...