CG- नल से महुआ शराब सप्लाई: छत में बनाई अंडरग्राउंड टंकी, फिर नल से ग्राहकों को परोसने लगा महुआ शराब...ऐसे धरा गया

Update: 2022-09-29 13:13 GMT
CG- नल से महुआ शराब सप्लाई: छत में बनाई अंडरग्राउंड टंकी, फिर नल से ग्राहकों को परोसने लगा महुआ शराब...ऐसे धरा गया
  • whatsapp icon

रायगढ़। आबकारी की टीम ने एक ऐसे शातिर आरोपी को पकड़ा है, जिसके कारनामे देख टीम भी दंग रह गई। दरअसल, आबकारी की टीम ने बीते बुधवार को एक व्यक्ति के घर में रेड कार्रवाई की। जाँच के दौरान आरोपी के घर की छत पर महुआ शराब से भरी एक टंकी मिली और टंकी का नल कनेक्शन नीचे था। आरोपी से जब इस बारे में पूछा गया तो आरोपी ने बताया कि वो उस नल के जरिये ही ग्राहकों को शराब परोसता था। ऐसा जुगाड़ उसने पुलिस और आबकारी की टीम से बचने के लिए लगाया था।

सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक सीएसएमसीएल एपी त्रिपाठी के द्वारा दिए गए निर्देश में जिला रायगढ़ में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाहियां जारी है। इसी के तहत कलेक्टर रानू साहू एवं सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर 28 सितम्बर को महुआ शराब की अवैध बिक्री के विरूद्ध आबकारी वृत्त खरसिया प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल ने कार्रवाई की।

मुखबिर से सूचना मिलने पर मनोज जोल्हे पिता लालाराम उम्र 40 वर्ष हरिजन मोहल्ला, अंजोरीपाली चौकी खरसिया के रिहायशी मकान की सघन जांच करने पर पाया गया कि ऊपर छत में एक छिपी हुई टंकी बनाई गई थी जिसमें महुआ शराब भरी जाती थी और नीचे घर में एल्यूमीनियम के गेट के सहारे छिपा कर एक पाइप से नल लगा कर रखा गया था इस नल से ही आवश्यकतानुसार ग्राहकों को महुआ शराब निकाल कर बेची जाती थी। आरोपी के संज्ञान अधिपत्य से कुल 30 लीटर महुआ मदिरा, आबकारी टीम के साथ मदिरा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34 (2)एवं 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिला की कार्यवाही की गयी।

कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल द्वारा की गयी। इस दौरान हमराह स्टाफ आबकारी उडऩ दस्ता प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिदार, आबकारी आरक्षक प्रवीण जांगड़े, कुलदीप ठाकुर, मनोज तिवारी, तेजराम साहू, महिला नगर सैनिक अन्नू ठाकुर, उर्सेला, सरोज एवं वाहन चालक उमेश साहू उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News