CG MLA-कलेक्टर-एसपी की परीक्षा: सीएम कल से विधानसभाओं के दौरे पर निकलेंगे, 250 से ज्यादा गांवों में सीधे एप्रोच, कलेक्टर-एसपी और विधायकों की चेक करेंगे रिपोर्ट कार्ड
2023 का रिहर्सल: सीएम भूपेश बघेल का यह दौरा इसलिए काफी अहम क्योंकि इसी फीडबैक के आधार पर लड़ेंगे चुनाव
रायपुर, 03 मई 2022। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक और कलेक्टर-एसपी की 04 मई से परीक्षा शुरू होगी। इस परीक्षा के परीक्षक सीएम भूपेश बघेल होंगे, जो गांव-गांव जाकर एक-एक विधायक के कामकाज, लोगों की बीच छवि परखेंगे। इसके अलावा योजनाओं और कानून व्यवस्था के आधार पर कलेक्टर-एसपी का परफॉर्मेंस चेक करेंगे। सीएम का यह दौरा इसलिए अहम है, क्योंकि वे 250 से ज्यादा गांवों में लोगों से सीधे रूबरू होंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात करेंगे। ग्रामीणों और समाज के लोगों से वन-टू-वन बात करेंगे। इस दौरान जो भी फीडबैक मिलेगा, उसके आधार पर 2023 के विधानसभा चुनाव की रणनीति बनेगी। सीएम एक विधानसभा क्षेत्र के तीन-तीन गांव जाएंगे। तीसरे गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान ही आसपास के लोगों के बीच चौपाल लगेगी। इस दौरान कांग्रेस संगठन के लोगों से भी बातचीत करेंगे और उनसे कामकाज के संबंध में फीडबैक लेंगे। पहले दिन सीएम बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र जाएंगे।
उतरने से कुछ देर पहले ही अफसरों को देंगे सूचना
सीएम भूपेश बघेल किस गांव में उतरेंगे, इसकी सूचना कुछ देर पहले ही जिले के अधिकारियों को दी जाएगी। इस तरह औचक निरीक्षण के जरिए वे गांव में चल रहे कार्यों और लोगों के सुझाव जानेंगे। सीएम के औचक दौरे को ध्यान में रखते हुए ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस लाइन, पुलिस थानों में पर्याप्त बल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम उपलब्ध हो। प्रारंभिक रूप से कार्यक्रम जारी किया गया है, लेकिन यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।
विधायकों के सामने ही विधायक की छवि पर बात
सीएम का यह दौरा अफसरों के लिए जितना चुनौतीपूर्ण है, उतना ही विधायकों के लिए भी है, क्योंकि उनकी मौजूदगी में ही सीएम ग्रामीणों से बातचीत करेंगे। इसमें विधायक की छवि और कामकाज की शैली को लेकर भी बात होगी। इससे पहले यह बता दें कि हाल ही में सीएम का यह बयान आया था कि कुछ विधायकों का परफॉर्मेंस संतोषजनक नहीं है। सीएम ने कहा था कि सर्वे में बहुत सारी जानकारी आई है, उस पर काम किया जाएगा। लगातार समीक्षा और आत्म अवलोकन करने की जरूरत है। जाहिर है कि वे विधायकों के काम से संतुष्ट नहीं हैं।