CG- LIC अफसर से 10 लाख 65 हजार की ठगी, फोन पर क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर झांसे में लिया, फिर OTP पूछ आकाउंट कर दिया खाली

Update: 2022-09-25 08:35 GMT

Crime News

रायपुर। क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर एलआईसी अफसर से 10 लाख 65 हजार की ठगी कर ली गई। ठगी की इस घटना के बाद अफसर ने इसकी शिकायत थाने मे दर्ज कराई है। पुलिस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पीड़ित अफसर का नाम सनद कुमार धीवर है।

जानकारी के मुताबिक, चंगोराभाठा निवासी सनद कुमार धीवर सरायपाली एलआइसी क्लास वन अफसर है। अफसर द्वारा थाने में शिकायत में बताया गया कि 29 सितंबर को उसके मोबाइल पर दो अंजान नंबरो से काॅल आया। सामने वाले ने कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड जारी हो गया जिसका एनुअल जार्च 3500 रूपए है और नहीं देने पर क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएगा।

इस दौरान आरोपी ने एनीडेस्क और एल्पेमिक्स एप्प डाउनलोड करने को कहा। एप के डाउनलोड होते ही आरोपी ने ओटीपी पूछा और अलग अलग बैंक एकाउंट से 10 लाख 65 हजार निकाल लिए। इस बात की जब पीड़ित को जानकारी हुई तो इसकी शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News