CG Kawardha News-ऐसे बनाया मौत का होम थिएटर : प्रेमिका और उसके पति को उड़ाने इलेक्ट्रिशियन ने पटाखे के बारूद, पेट्रोल और अमोनियम नाइट्रेट से बनाया विस्फोटक, स्विच ऑन होते ही ब्लास्ट...

Update: 2023-04-04 16:32 GMT

रायपुर। कवर्धा में हुये होम थिएटर ब्लास्ट मामले में पुलिस ने कई चौकाने वाले खुलासे हुए है। दूल्हे से विवाद और दुल्हन से प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने होम थिएटर ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया था। वारदात से पहले दूल्हे के घर आरोपी पहुंचा और चुपके से मंडप में होम थिएटर रखकर चला गया था।

दरअसल, बालाघाट जिला के ग्राम छपला निवासी आरोपी सरजू मरकाम का प्रेम प्रसंग कवर्धा के ग्राम अंजना निवासी ललिता मेरावी के साथ था। प्रेमिका की शादी कवर्धा के ग्राम चमारी निवासी हिमेंद्र मेरावी के साथ तय हो गई थी। इस बात से वो काफी नाराज था और बार बार प्रेमिका को काॅल करके शादी तोड़ने का दबाव बनाने लगा था। युवक की हरकतों से परेशान युवती ने घटना की जानकारी अपने होने वाले वाले पति को सुनाई। 30 मार्च को जब सरजू का फोन आया तो हिमेंद्र ने उससे बात की और इसी बात पर दोनों का फोन पर ही जमकर विवाद हुआ।

विवाद इतना बढ़ा कि सरजू ने प्रेमिका और उसके पति हिमेंद्र को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग तैयार की। प्लांनिक के तहत उसी रात बालाघाट के ग्राम मंडई के अमर इलेक्ट्रानिक दुकान से सोनी कंपनी का होम थिएटर सरजू ने खरीदा। इसके बाद अपने घर ग्राम छपला आया और उसमें अमोनियम नाइट्रेट, फटाके का बारूद और पेट्रोल मिलाकर एक विस्फोटक तैयार कर होम थिएटर में फिट कर दिया।

इधर, 30 मार्च से कवर्धा में हिमेंद्र के घर शादी शुरू हुई थी। 31 मार्च को ग्राम अंजना में बारात गई और एक अप्रैल को दूल्हे के घर रिसेप्शन था। इस बीच आरोपी सरजू बालाघाट से कवर्धा चमारी गांव दूल्हे के घर पहुंचा। 

1 अप्रैल को पहुंचा था दूल्हे के घर

इधर, 30 मार्च से कवर्धा में हिमेंद्र के घर शादी शुरू हुई थी। 31 मार्च को ग्राम अंजना में बारात गई और एक अप्रैल को दूल्हे के घर रिसेप्शन था। इस बीच आरोपी सरजू बालाघाट से कवर्धा चमारी गांव दूल्हे के घर पहुंचा पहुंचा। यहां पर मंडप के पास होम थिएटर रखकर चुपचाप वहां से चला गया। तीन अप्रैल को जब दूल्हा और उसका भाई होम थिएटर को बिजली में कनेक्ट कर चालू कर ही रहे थे कि जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमका इतना जबरदस्त था कि घर का छत उड़ गया। घटना में घर में मौजूद 8 लोग घायल हो गये। इनमें से दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई और भाई की अस्पताल में उपचार के दौरान जान चले गई। अन्य का उपचार अस्पताल में जारी है।

दूल्हा-दुल्हन थे टारगेट में

आरोपी इलेक्ट्रीशियन का काम जानता था। इसलिए प्रेमिका और उसके पति को विस्फोट से उड़ाने की सजिश रचि थी। 30 मार्च को अपने परिचित के दुकान से साउंड सिस्टम खरीदा था, चुकि आरोपी को पता था कि होम थिएटर में किस तरह से विस्फोटक को फिट करना है। उसने अमोनियम नाइट्रेट, फटाके का बारूद और पेट्रोल के मिश्रण से विस्फोटक तैयार किया। विस्फोटक को होम थिएटर में ऐसे फिट किया कि चालू करते ही होम थिएटर ब्लास्ट हो जाए। प्लानिंग के तहत ठिक ऐसा ही हुआ। गनिमत ये रही कि दुल्हन अपने मायके चली गई थी इसलिए वो इस घटना का शिकार होने से बच गई। नीचे देखें वीडियो...

Full View


Tags:    

Similar News