नियुक्ति: जिला उपभोक्ता आयोग में अनारक्षित एवं महिला सदस्य के पदों पर होगी नियुक्ति... इच्छुक उम्मीदवारों 8 दिसम्बर तक करें आवेदन
रायपुर, 9 नवम्बर 2021। छत्तीसगढ़ राज्य के 11 जिला उपभोक्ता आयोगों में अनारक्षित सदस्य के 11 और 9 महिला सदस्य पद पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों से 8 दिसम्बर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित योग्यता धारण करना आवश्यक है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेब साईट http://cgscdrc.cg.nic.in का अवलोकन कर सकते हैं।
जिला उपभोक्ता आयोग राजनांदगांव में अनारक्षित एवं महिला सदस्य के लिए एक-एक पद, सरगुजा-अम्बिकापुर में अनारक्षित एवं महिला सदस्य के लिए एक-एक पद, महासमुंद में अनारक्षित एवं महिला सदस्य के लिए एक-एक पद, धमतरी में अनारक्षित एवं महिला सदस्य के लिए एक-एक पद, बिलासपुर में अनारक्षित एवं महिला सदस्य के लिए एक-एक पद, दुर्ग में अनारक्षित सदस्य के लिए एक पद, कोरिया-बैकुण्ठपुर में अनारक्षित एवं महिला सदस्य के लिए एक-एक पद, जगदलपुर में अनारक्षित सदस्य के लिए एक पद, बेमेतरा में अनारक्षित एवं महिला सदस्य के लिए एक-एक पद, बलरामपुर-रामानुजगंज में अनारक्षित एवं महिला सदस्य के लिए एक-एक पद और बीजापुर जिला उपभोक्ता आयोग में अनारक्षित एवं महिला सदस्य के लिए एक-एक पद की रिक्तियों के लिए आवेदन किया जा सकता है।