CG Job Alert: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन...
रायपुर।
कांकेर में चतुर्थ श्रेणी के वार्ड ब्वाय की भर्ती
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर में स्वीकृत चतुर्थ श्रेणी के वार्ड ब्वाय के पद पर भर्ती हेतु विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड से प्राप्त मेरिट सूची अनुसार 26 जून से 16 अगस्त तक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जायेगा। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एम.एल. गर्ग ने जानकारी दी है कि अभ्यर्थी सत्यापन हेतु शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नांदनमारा कांकेर में निर्धारित तिथि एवं समय अनुसार अपने दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। विस्तृत जानकारी हेतु जिले के वेबसाईट
https://kanker.gov.in/ एवं https://gmckanker.in/ का अवलोकन किया जा सकता है।
बीजापुर रिक्त पदों की पूर्ति
बीजापुर जिले के अन्तर्गत चतुर्थ श्रेणी औषधालय सेवक, मसाजर वार्ड ब्यॉय, रसोईया, किचन सर्वेट, चौकीदार के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती के माध्यम से किये जाने हेतु योग्यता धारित करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से 31 मई 2023 से 26 जून 2023 सायं 05:30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईड www.bijapur.gov.in एवं जिला आयुर्वेद कार्यालय बीजापुर के सूचना पटल में भी अवलोकन हेतु उपलब्ध है।
जगदलपुर में प्लेसमेंट कैम्प
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल जगदलपुर में 8 जून को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट कैम्प में एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस जगदलपुर में 85 और स्वराज ट्रेक्टर्स में 3 पद हेतु भर्ती किया जाना है।
एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस जगदलपुर में 10 मैनेजर पद हेतु स्नातक, 25 सेल्स आफिसर 12वीं और 50 लाईफ मित्र के लिए 10वीं उत्तीर्ण, स्वराज ट्रेक्टर्स जगदलपुर में 02 सेल्स कर्मी 12वीं व स्नातक और 01 अकाउंट एग्जीक्यूटिव बीकॉम और टेली पदों पर भर्ती के लिए 88 पदों पर भर्ती हेतु रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा हैै।
राजनांदगांव में भर्ती...
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में सत्र अगस्त 2023 से प्रारंभ होने वाले विभिन्न व्यवसायों के रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 11 जून 2023 तक आमंत्रित की गई है। विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदक वेबसाईट www.cgiti.cgstate.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर रजिस्टे्रशन करा सकते हैं।
क्रमांक 05 उषा किरण ---------------Contact-
District Public Relation Office, Rajnandgaon
E-MAIL ID-
prorjn@gmail.com
TWITTER-
www.twitter.com/RajnandgaonDist
&
FACEBOOK-
www.facebook.com/PRORajnandgaonCGH/
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती
सूरजपुर जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु जारी विज्ञापन किया गया था। जिसके द्वारा जारी विज्ञापन क्रमांक 3713 एसएजीईएस प्रतिनियुक्ति संविदा 08 मई 2023 के माध्यम से जिले में स्वीकृत नवीन स्वामी आत्मानंद (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय बसदेई, चेन्द्रा एवं रामानुजनगर तथा पूर्व से संचालित विद्यालय बिहारपुर में शेष रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था प्राप्त आवेदन पत्रों का जांच एवं सत्यापन उपरांत अभ्यर्थियों की पात्र-अपात्र सूची प्रकाशित किया जा रहा है जिन किसी भी अभ्यर्थियों को कोई दावा, आपत्ति हो तो 06 जून 2023 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से सायं 5.30 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त जिला कार्यालय जिला में अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात दावा-आपत्ति स्वीकार नही किया जावेगा। जिले की बेबसाईट https://surajpur.nic.in/ में प्रात्र, अपात्र सूची का अवलोकन कर सकते है।