CG-जवान ने खुद को मारी गोली, तीन दिन पहले ही लौटा था, पुलिस जांच में जुटी
जवान ख़ुदकुशी
बीजापुर। बीजापुर में सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जवान तीन दिन पहले ही छुट्टी से ड्यूटी पर लौटा था। मृतक जवान का नाम विनय उर्फ बीनू था जो केरल का रहने वाला था और बीजापुर सीआरपीएफ की 85 वीं बटालियन में तैनात था।
जानकारी के मुताबिक, सुबह नाश्ते के बाद जवानों की एक टुकड़ी बस में सवार होने वाली थी। इससे पहले ही जवान ने खुद को गोली मार ली। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है। फिलहाल जवान ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है।