CG हड़ताल: छत्तीसगढ़ के 45 हजार संविदा कर्मी आज से बेमियादी हड़ताल पर, प्रभावित होंगी सेवाएं...
CG हड़ताल: छत्तीसगढ़ के 45 हजार संविदा कर्मी आज से बेमियादी हड़ताल पर, प्रभावित होंगी सेवाएं...
CG Hadtal : रायपुर। राज्य भर के 45 हजार संविदा कर्मी आज से हड़ताल पर रहेंगे। लंबे समय से संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की मांग रही है। जिसके चलते उन्होंने आज से काम बंद कर हड़ताल में जाने का निर्णय लिया था। उनकी हड़ताल अनिश्चितकालीन होगी। हड़ताल में सारे महत्वपूर्ण विभागों के संविदा कर्मचारी शामिल होंगे। जिसके चलते काम प्रभावित होने की आशंका है।
छतीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले तीन जुलाई से प्रदेश भर के 45 हजार संविदा कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अनिश्चितकालीन आंदोलन में स्वास्थ्य मनरेगा सहित पंचायत विभाग कृषि विभाग शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व अन्य विभाग के संविदा कर्मचारी शामिल होंगे।
हड़ताल की वजह से इन विभागों के कार्य प्रभावित होंगे संविदा कर्मचारियों का कहना है कि वे बीते साडे 4 साल से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं सरकार के मेनिफेस्टो में भी उनके नियमितीकरण की बात थी पर अब तक सरकार ने इस दिशा में कमेटी बनाने के अलावा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है उनकी मांगों पर सरकार के ध्यान नहीं देने की वजह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।