पांच महीने पुराना गुंडागर्दी का वायरल VIDEO पर Ex सीएम रमन का ट्वीट- पुलिस ने कहा... चार की गिरफ्तारी, एक का चालान भी पेश
बिलासपुर। युवक और युवती से मारपीट का पांच माह पुराना वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने भी ट्वीट करते हुये कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। हालांकि वायरल वीडियो को लेकर बिलासपुर पुलिस ने भी अपना बयान जारी किया है। जारी बयान में बताया कि वायरल वीडिया पांच माह पुराना है और इस मामले में पीडितों की शिकायत पर नाबालिग सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। देखें ये वीडियो
बिलासपुर में दो दिन में मारपीट का तीसरा वीडियो वायरल, युवक युवती को सड़क में बेदमा पीटा... pic.twitter.com/FGLvNnOa36
— NPG.News (@newpowergame) September 3, 2022
दरअसल ये पूरा मामला 31 मार्च का बताया जा रहा है। 28 सेकेंड के इस वीडियो में तीन बदमाशों का आतंक साफ दिख रहा है। सरकड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले ऑटों चालक कुलदीप श्रीवास अपनी दोस्त के साथ घुमने के लिए 31 मार्च को लोयला स्कूल रोड तरफ निकला हुआ था। इस दौरान सड़क पर दो बाइक सवार चार युवक उनके सामने से बाइक लहराते हुये निकले। ये देखकर कुलदीप के साथ बैठी युवती ने बाइक चालक आरोपियों को ठीक बाइक चलाने की सलाह दे डाली। इतने में चारों युवक बाइक रोके और कुलदीप की बेदम पिटाई कर दिया। इतने जब युवती बचाने आई तो चारों आरोपियों ने उसे भी पीट दिया। इतना ही नहीं आरापियों ने युवती के सामने ही युवक पर जानलेवा हमला करते हुये दो बार पत्थर पटक दिया। इस घटना के बाद पीड़ित युवक और युवती दोनों सरकंडा थाने पहुंचे और इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
वायरल वीडियो पर बिलासपुर पुलिस का बयान, ''यह वाइरल वीडियो थाना सरकंडा स्थित लोयला स्कूल के पास का दिनांक 31.03.2022 की घटना का है। इस घटना पर प्रार्थी कुलदीप श्रीवास की रिपोर्ट पर अप क्र. 380/22 u/s 294,323,506,34 IPC दर्ज कर धारा 327 IPC जोड़ी गयी है। प्रकरण में 4 आरोपियों की गिरफ़्तारी की गयी है।टिंकु उर्फ़ धीरेंद्र वैष्णव,बिल्ला उर्फ़ सूरज मनिकपुरी, विनीत उर्फ़ सोनू श्रीवास एवं 1 नाबालिग की गिरफ़्तारी उपरांत चालान पेश किया गया है। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। प्रकरण का आरोपी टिंकु उर्फ़ धीरेंद्र वैष्णव थाना सरकंडा का आदतन निगरानी बदमाश है जिसके विरुद्ध पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही की गयी है।''