CG सीएम ने की रेलमंत्री से बात: छत्तीसगढ़ की 11 जोड़ी ट्रेनें रद्द होने से लोग परेशान, सीएम ने रेलमंत्री से फिर से बहाल करने कहा, रेलमंत्री बोले
एक महीने सभी ज्यादा समय के लिए छत्तीसगढ़ की 23 ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है
26 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ की 11 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बहाल करने के लिए सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बात की। सीएम ने उन्हें बताया कि शादी के सीजन में किस तरह लोग परेशान हैं। बता दें कि NPG.NEWS ने जनहित से जुड़े इस मुद्दे को उठाया था। इसके बाद से सीएम भूपेश और राज्य सरकार की ओर से लगातार केंद्र सरकार से चर्चा व पत्र व्यवहार जारी है।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें छत्तीसगढ़ से गुज़रने वाली लगभग 23 यात्री रेलगाड़ी के परिचालन को निरस्त करने से राज्य के यात्रियों को हो रही परेशानियों से कराया अवगत।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 26, 2022
रेल मंत्री वैष्णव से दूरभाष पर हुई चर्चा में सीएम बघेल ने कहा कि व्यापक जनहित को ध्यान में रखकर रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाए। रेल मंत्री ने उन्हें यशोचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। बता दें कि कोयला ढुलाई के लिए रेलवे ने छत्तीसगढ़ की 11 जोड़ी ट्रेनों को एक महीने से बंद कर दिया है। इससे पहले भी कुछ पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। शादी-ब्याह और गर्मी की छुटिटयों के दौरान ट्रेनें बंद होने से लोग परेशान हैं।