CG-बंपर नौकरी ब्रेकिंग: 829 पदों पर निकली है भर्ती, 25 अप्रैल तक करें आवेदन...

Update: 2022-04-12 08:26 GMT
Durg Rojgar Camp
  • whatsapp icon

रायपुर 12 अप्रैल 2022। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। विभिन्न पदों के लिए निकले आवेदन के लिए फार्म जमा होना शुरू हो गया है। ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने वाले विज्ञापन 25 अप्रैल के शाम 5 बजे तक स्वीकार किये जाएंगे।


विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती में एसएनसीयू स्टाफ नर्स के लिए 408 पद निकले हैं। तो वही एबीएसयू स्टाफ नर्स के लिए 397 पद निकले हैं। सचिवीय सहायक के लिए 24 पद निकले है। विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in में निर्धारित योग्यता देख कर आवेदन अभ्यर्थी कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News