CG बंपर भर्ती: CG पुलिस, व्यावसायिक परीक्षा सहित विभिन्न भर्तियों की जानकारी यहां देखें, सिर्फ एक क्लीक पर...

Update: 2023-05-14 08:31 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर के 975 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की मुख्य लिखित परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल नवा रायपुर के द्वारा आयोजित की जाएगी। हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में दक्षता परीक्षा 26 मई को प्रातः 8 बजे से 10.15 बजे तक और 26 मई को ही सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन परीक्षा दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार एप्टीट्यूड परीक्षा 27 मई को प्रातः 8 बजे से 10.15 बजे तक तथा विज्ञान (गणित, भौतिकी एवं रसायन) परीक्षा 27 मई को ही दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। कम्प्यूटर विज्ञान परीक्षा 29 मई को प्रातः 8 बजे से 10.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केन्द्र रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर एवं अंबिकापुर है। परीक्षा केन्द्र छ.ग. व्यापमं द्वारा पृथक से सूचित किए जाएंगे। प्रवेश पत्र 18 मई को प्रातः 10 बजे से डाउनलोड किए जा सकेंगे। पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि अद्यतन जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस और छ.ग. व्यापमं की अधिकारिक वेबसाईट का नियमित अवलोकन करें। व्यापमं की वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in/ है।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल नवा रायपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास), सहकारी संघ मर्यादित रायपुर, संचालनालय पशु चिकित्सा सेवाएं छत्तीसगढ़ और कार्यालय श्रमायुक्त रायपुर अंतर्गत सहायक प्रबंधक (उपार्जन निर्माण, प्रक्रिया), सहायक प्रबंधक (प्रबंधन), सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक, श्रम उप-निरीक्षक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 मई 2023 तक आमंत्रित किया गया है। आवेदन 12 मई से प्रारंभ हो चुकी है। त्रुटि सुधार 30 मई से 1 जून तक किया जा सकता है।

सहायक प्रबंधक (उपार्जन निर्माण, प्रक्रिया) और सहायक प्रबंधक (प्रबंधन) भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 05 जून 2023 है और परीक्षा की संभावित तिथि 11 जून को सुबह और शाम होगी। सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी भर्ती 2023 के लिए परीक्षा की संभावित तिथि 17 जून है। प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 9 जून है। सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक, श्रम उप-निरीक्षक भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 10 जून है और परीक्षा की संभावित तिथि 18 जून है। व्यापमं की वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in/  है।

 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल नवा रायपुर के द्वारा प्रीबीएड,प्रीडीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 मई तक आमंत्रित किया गया। आवेदन 13 मई से प्रारंभ हो चुकी है। त्रुटि सुधार 29 मई से 31 मई तक किया जा सकता है। प्रीबीएड,प्रीडीएलएड, परीक्षा की संभावित तिथि 17 जून है। प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 09 जून है। इसी प्रकार बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स के लिए परीक्षा की संभावित तिथि 24 जून है। प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 16 जून 2023 है। विस्तृत जानकारी व्यापमं की वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर उपलब्ध है।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल नवा रायपुर के द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के व्याख्याता (वाणिज्य, गणित, भौतिक), शिक्षक और सहायक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) के 12489 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 मई 2023 तक आमंत्रित किया गया है। आवेदन 06 मई 2023 से प्रारंभ हो चुकी है। त्रुटि सुधार 24 मई से 26 मई 2023 तक किया जा सकता है। परीक्षा केन्द्र छत्तीसगढ़ के 30 जिला मुख्यालय है। प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 02 जून 2023 है। शिक्षक पद के लिए परीक्षा की संभावित तिथि 10 जून 2023 को पूर्वान्ह और सहायक शिक्षक पद के लिए परीक्षा की संभावित तिथि 10 जून 2023 को ही अपरान्ह में है। व्यापमं की वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in/ है।


Tags:    

Similar News