CG-जीजा साली की मिली लाश: जंगल मे अलग-अलग जगहों पर पेड़ से लटके मिले शव, कुछ दिनों से दोनों थे लापता...

Update: 2022-03-26 07:33 GMT
CG-जीजा साली की मिली लाश: जंगल मे अलग-अलग जगहों पर पेड़ से लटके मिले शव, कुछ दिनों से दोनों थे लापता...
  • whatsapp icon

गरियाबंद 26 मार्च 2022। होली के बाद से घर से गायब युवती और उसके जीजा की लाश जंगल में मिलने से सनसनी मच गई है। घटना गरियाबंद के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, 19 तारीख से हरदी की रहने वाली ताकेश्वरी गायब थी। 20 मार्च को होली मनाने ससुराल आये नूनकराम भी लापता हो गया था। परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। इस बीच शुक्रवार को ताकेश्वरी की लाश गंजई के जंगल और उसके जीजा नूनकराम की लाश बेहराबुड़ा वे जंगल में मिली। दोनों का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला है।

फिलहाल दोनों ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया होगा, इसकी जांच में कोतवाली पुलिस जुट गई है। साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News