CG ब्रेकिंग न्यूज: आईएएस विश्नोई, सूर्यकांत, लक्ष्मीकांत और सौम्या चौरसिया कोर्ट में पेश, बड़े-बड़े कार्टून में भरकर लाए सबूत

Update: 2022-12-10 09:30 GMT
CG ब्रेकिंग न्यूज: आईएएस विश्नोई, सूर्यकांत, लक्ष्मीकांत और सौम्या चौरसिया कोर्ट में पेश, बड़े-बड़े कार्टून में भरकर लाए सबूत
  • whatsapp icon

रायपुर। मनी लांड्रिंग और कोल परिवहन में अवैध लेवी के मामले के कथित सरगना सूर्यकांत तिवारी, आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सीएम सचिवालय की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया है। इससे पहले ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के कर्मचारी बड़े बड़े कार्टून में सबूत लेकर आए। आज सौम्या की रिमांड अवधि खत्म हो रही है। ऐसे में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है।

बता दें कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने शुक्रवार को मनी लांड्रिंग और कोल परिवहन में अवैध लेवी के मामले में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में चालान पेश किया था। पिछली पेशी के दौरान ही ऐसे संकेत मिले थे कि ईडी 10 दिसंबर को चालान पेश कर सकती है। हालांकि ईडी ने एक दिन पहले ही चालान पेश कर दिया है। फिलहाल सूर्यकांत तिवारी, आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल के खिलाफ चालान पेश किया है। सौम्या के लिए अलग से चालान पेश किया जाएगा।

Tags:    

Similar News