CG Board 10th 12th Result : आत्मानंद स्कूल के बच्चों का परचम : बारहवीं के टॉप 10 में 5 और दसवीं में स्वामी आत्मानंद स्कूल के 10 छात्र, जशपुर का जलवा, सीएम ने दी बधाई

Update: 2023-05-10 07:21 GMT

CG Board 10th 12th Result : रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बुधवार को जारी किए गए दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों ने परचम लहराया है. बारहवीं के टॉप-10 में 5 और दसवीं के टॉप-10 में आत्मानंद स्कूल के 10 बच्चों ने अपनी जगह बनाई है. सुदूर जशपुर जिले के बच्चों ने इस बार चौंकाया है. दसवीं में 5 और बारहवीं में जशपुर के एक विद्यार्थी ने जगह बनाई है. सीएम भूपेश बघेल ने सभी टॉपर्स को बधाई दी है. देखें कौन-कौन हैं स्वामी आत्मानंद स्कूल के टॉपर...

बारहवीं

संस्कार देवांगन, सक्ती जांजगीर. अंक - 96.60 प्रतिशत. टॉप टेन में चौथा स्थान.

ऋतु बंजारे, छुरा गरियाबंद. अंक - 96.20 प्रतिशत. टॉप टेन में छठवां स्थान.

आदित्य सोनी, रायपुर. अंक - 95.60 प्रतिशत. टॉप टेन में नवां स्थान.

कृष्णा सिखेरिया, अभनपुर रायपुर. अंक - 95.40 प्रतिशत. टॉप टेन में दसवां स्थान.

देवकुमार देवांगन, जशपुर नगर. अंक - 95.40 प्रतिशत. टॉप टेन में दसवां स्थान.

दसवीं

राहुल यादव, जशपुर. अंक - 98.83 प्रतिशत. टॉप टेन में पहला नंबर.

सिकंदर यादव, जशपुर. अंक - 98.67 प्रतिशत. टॉप टेन में दूसरा नंबर.

सूरज पैंकरा, जशपुर. अंक - 98.17 प्रतिशत. टॉप टेन में तीसरा नंबर.

आदित्य राज गुप्ता, जशपुर. अंक - 97.67 प्रतिशत. टॉप टेन में पांचवां नंबर.

योगेश सिंह, जशपुर. अंक - 97.50 प्रतिशत. टॉप टेन में छठवां नंबर.

वंशिका गुप्ता, सरगुजा. अंक - 97.50 प्रतिशत. टॉप टेन में छठवां नंबर.

खुशी पटेल, रायगढ़. अंक - 97.17 प्रतिशत. टॉप टेन में आठवां नंबर.

अर्जुन सिन्हा, जशपुर. अंक - 97.17 प्रतिशत. टॉप टेन में आठवां नंबर.

ऋषभ देवांगन, रायपुर. अंक - 97.00 प्रतिशत. टॉप टेन में नवां नंबर.

किसलय मिश्रा, कवर्धा. अंक - 96.83 प्रतिशत. टॉप टेन में दसवां नंबर.

Full View

टॉपर्स को हेलिकॉप्टर राइड का मौका

सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं में सफल सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है. साथ ही, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलिकॉप्टर राइड कराया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए. असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और पुनः मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं की परीक्षा में राहुल यादव और बारहवीं की परीक्षा में विधि भोसले ने टॉप किया है. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दसवीं और बारहवीं के मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जारी किया. दसवीं की परीक्षा में 75.05 प्रतिशत और बारहवीं में 79.96 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं.

Tags:    

Similar News