सीजी बिग ब्रेकिंग-दो स्कूली छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, जिला प्रशासन ने बंद कराया स्कूल, शिक्षक को भी हुआ कोरोना

Update: 2021-12-03 13:19 GMT

बलरामपुर, 3 दिसंबर 2021। एकलव्य आवासीय स्कूल से एक बड़ी खबर आ रही है...दो यहां छात्राओं को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए स्कूल बंद करा दिया है।

डीईओ आफिस के अधिकारियों ने बताया, 2 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर 165 स्टूडेंट्स का भी आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। बताते हैं, दोनों ही छात्राओं की तबीयत पिछले दिनों खराब थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों का एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

अफसरों ने बताया दूसरे छात्रों का एनटीपीसीआर की रिपोर्ट आना बाकी है। इसके बाद पता चलेगा कि कोरोना पाजिटिव छात्राओं के संपंर्क में आने वाले और छात्र भी इससे प्रभावित हुए हैं क्या।

उधर, कोरबा के एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के एक शिक्षक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 28 नवंबर को टीचर को स्वास्थ्यगत तकलीफ हुई थी। उन्होंने कोविड टेस्ट कराया था।उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शिक्षक के संपर्क में आए अन्य शिक्ष़्ाकों और छात्रों का टेस्ट कराया जा रहा है।

Similar News