CG काकी के लिए चूड़ी-बिंदी... CM से युवक ने कहा- काकी के लिए चूड़ी-बिंदी ले लीजिए...सीएम सुनकर मुस्कुराए और...

बड़े किलेपाल में लगे हाट बाजार पहुंचे सीएम भूपेश बघेल और तभी उन्होंने सुनी आवाज।

Update: 2022-05-24 08:27 GMT

रायपुर, 24 मई 2022। सीएम भूपेश बघेल अब राज्य के मुखिया के साथ-साथ कका के रूप में भी मशहूर हो चुके हैं। राज्य के दौरे में उन्हें युवा, महिलाएं और बच्चे कका के नाम से संबोधित करते हैं। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत बस्तर संभाग के बड़े किलेपाल पहुंचे सीएम बघेल को हाट-बाजार में कका के नाम का संबोधन सुनाई दिया तो वे बरबस ठिठक गए। वहां एक युवक ने काकी यानी सीएम बघेल की धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के लिए चूड़ी-बिंदी लेने का आग्रह कर दिया।

दरअसल, सीएम बड़े किलेपाल के हाट-बाजार पहुंचे थे, तभी वहां चूड़ी-बिंदी बेच रहे बसंत राय ने काकी के लिए चूड़ी-बिंदी लेने का आग्रह किया। सीएम ने रुककर बसंत की ओर देखा तो उसने कहा कि कका, काकी के लिए चूड़ी-बिंदी लेते जाइए...यह सुनकर सीएम बघेल मुस्कुरा दिए। वे बसंत का आग्रह ठुकरा नहीं सके और उसके पास से बिंदी और मेहंदी खरीदी।

Tags:    

Similar News