CG-बंपर भर्ती: छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में होगा मेगा प्लेसमेंट कैंप, कई पदों पर युवा कर सकेंगे आवेदन...

जॉब न्यूज़

Update: 2023-02-07 14:21 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग और राजनांदगांव में मेगा प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। ये भर्तियां 8 और 9 फरवरी को की जाएगी। पहला प्लेसमेंट कैंप दुर्ग जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 8 फरवरी को समय 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप में निम्र नियोजक जिसमें भारती प्लेसमेंट द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के लिए 48, मार्केटिंग के लिए 8, मैनपावर ऑफिसर के लिए 4 एवं कंपनी सुपरवाइजर के लिए 2 पद रिक्त है। फाईंड दक्ष द्वारा वेल्डर फिटर के लिए 30, फिटर के लिए 15, जीईटी मेक के लिए 5, जीईटी इले. के लिए 5, आईटीआई के लिए 5, सिक्योरिटी गार्ड के लिए 30, मैकेनिकल हेल्पर के लिए 10, एजुकेशन प्रोमोटर के लिए 5. मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के लिए 15, सेल्स एक्जीक्यूटिव के 15, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के लिए 10, क्वालिटी इंस्पेक्टर के 5, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2 एवं सुपरवाईजर के 2 पद रिक्त है। वन स्टॉकिंग एंड साल्यूसन द्वारा कन्टेट राईटर के 1, रिलेश्नशिप मैनेजर के 6, कस्टमर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के 3, डाटा प्रोसेसिंग ऑपरेटर के 5, सीनियर अकाउंटेंट के 1, मैनेजर के 1, क प्यूटर ऑपरेटर के 1, आटोकार्ड के 2, डेवलपमेंट मैनेजर बीडीएमए बीडीई के 6 एवं रिसेप्शनिस्ट के 6 पद रिक्त हैं। कुल 288 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।

राजनांदगांव जिला रोजगार कार्यालय तहसील परिसर राजनांदगांव में 9 फरवरी को एलर्ट एसजीएस प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से हेडगार्ड, सिक्यूरिटी गार्ड, मार्केटिंग, कारपेंटर एवं वर्किंग पार्टनर के पद की भर्ती की जाएगी भर्ती के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं स्थान में अपने समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है।

Tags:    

Similar News