CG Assembly monsoon Session: सेना के जवान की ज‍हरीली शराब से मौत से सरकार का इनकार, मंत्री बोले- जहर पीने से हुई मौत

CG Assembly monsoon Session:

Update: 2023-07-19 06:22 GMT
Chhattisgarh Vidhabsabha Session 2025: प्रधानमंत्री आवास को लेकर सदन

Chhattisgarh Vidhabsabha Session 2025

  • whatsapp icon

CG Assembly monsoon Session: रायपुर। विधानसभा में आज प्रश्‍नकाल के दौरान प्रदेश में जहरीली शराब से सेना के जवान सहित तीन लोगों की मौत का मामला सदन में उठा। सरकार की तरफ से आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जहरीली शराब पीने से नहीं बल्कि सेना का जवान जहर पीकर मरा है।

प्रश्‍नकाल में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने यह मामला उठाया है। उन्‍होंने कहा कि जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई है। मेरे पास नाम है, लेकिन सरकार अपने उत्‍तर में जहरीली शराब से किसी की मौत से इनकार करना सदन को गुमराह किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि 15 मई 2023 को सेना एक जवान नंदलाल और उनके साथ सतीश व परस राम साहू तीन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई। उन्‍होंने कहा कि अकलतरा में एक व्‍यक्ति की मौत जहरीली शराब से हुई है।

इस पर मंत्री लखमा ने कहा कि इनमें से किसी की मौत जहरीली शराब से नहीं हुई है। उन्‍होंने कहा कि सेना के जवान की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से नहीं बल्कि दवाई पीने के कारण हुआ है। मंत्री के इस जवाब पर हंगामा हो गया। विपक्षी सदस्‍यों ने इसे जवान का अपमान बताते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। इसके बाद अध्‍यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने व्‍यवस्‍था दी कि इस प्रश्‍न का पूरा उत्‍तर सदन में नहीं आया है इस वजह से इसका पूरा उत्‍तर कल सदन में प्रस्‍तुत किया जाए।

Full View

Tags:    

Similar News