CG Assembly monsoon Session: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र: डॉ. महंत की अध्‍यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति ने तय की सत्र की रुपरेखा

CG Assembly monsoon Session

Update: 2023-07-18 05:48 GMT

CG Assembly monsoon Session रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सदन की बैठक से पहले विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्‍यक्षता में हुई इस बैठक में मानसून सत्र के दौरान होने वाली सदन की चार बैठको में होने वाले कामकाज की रुख रेखा तय की गई है।

CG Assembly monsoon Session इस बैठक में कार्यमंत्रणा समिति के सदस्‍य और मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्‍वज साहू, मंत्री शिव कुमार डहरिया, वरिष्‍ठ विधायक सत्‍यनारायण शर्मा, पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह और धरमलाल कौशिक सहित अन्‍य सदस्‍य मौजूद थे।


विधानसभा के अफसरों ने बताया कि प्रत्‍येक सत्र से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होती है। इसमें सत्र के दौरान सदन में होने वाले कामाकज की रुप रेखा तय की जाती है। अनुपूरक बजट व अन्‍य विधेयक आदि कब पेश किया जाएगा। किसी विषय पर सदन में कितनी देर चर्चा होगी, यह सभी इस बैठक में तय होता है।


: विधानसभा के मानसून सत्र के प्रथम दिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव कार्य समिति की बैठक में भाग लेने विधानसभा परिसर स्थित समित कक्ष की ओर जाते हुए

Full View

Tags:    

Similar News