CG Assembly Election Result: CG 8 जिलों में भाजपा का नहीं खुला खाता: 14 जिलों से कांग्रेस का सुपड़ा साफ, प्रदेश के नक्‍शे पर देखें...

CG Assembly Election Result: विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा को 54, कांग्रेस को 35 और गोगंपा को एक सीट हासिल हुई है। सीटों की स्थिति के हिसाब से प्रदेश के नक्‍शे की सियासी स्थित‍ि क्‍या बन रही है...पढ़ें देखें एनपीजी न्‍यूज की यह खबर

Update: 2023-12-05 09:38 GMT

CG Assembly Election Result: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में 5 राजस्‍व संभाग और 33 जिले हैं। विधानसभा चुनाव को सरगुजा संभाग में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है। वहीं दुर्ग संभाग में कांग्रेस का दबदबा इस चुनाव में भी बना हुआ है। बस्‍तर और बिलासपुर संभाग में टक्‍कर तो रायपुर संभाग में भाजपा बढ़त बनाने में सफल रही है।


विधानसभा चुनाव 2023 को जिलों के हिसाब से देखा जाए तो बड़ी बहुमत के बावजूद भाजपा का राज्‍य के 8 जिलों में खाता नहीं खुल पाया। इन जिलों में भाजपा का एक भी विधायक चुनाव नहीं जीत पाया है। वहीं, 35 सीटों पर जीत के बावजूद कांग्रेस का 14 जिलों से सुपड़ा साफ हो गया है।

इन जिलों में भाजपा का खाता नहीं खुला- सारंगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्‍ती, बालोद, खैरागढ़, मोहला-मानपुर, बीजापुर और सुकमा

इन जिलों में कांग्रेस का खाता नहीं खुला- मनेंद्रगढ़, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, जीपीएम, मुंगेली, रायपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा











Tags:    

Similar News