CDS बिपिन रावत के छोटे भाई भाजपा के टिकट पर यहां लड़ सकते हैं चुनाव, सीएम धामी से की मुलाकात...

Update: 2022-01-19 09:11 GMT

नई दिल्ली 19 जनवरी 2022. दिवंगत जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दिल्ली में मुलाकात की। बुधवार को हुई इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। यह संभावना जताई जा रही है कि विजय रावत जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान विजय रावत ने कहा भी कि हमारे परिवार की विचारधारा बीजेपी से मिलती है। मैं बीजेपी के लिए काम करना चाहता हूं। अगर बीजेपी कहेगी तो मैं चुनाव भी लड़ूंगा।

सीडीएस बिपिन रावत के छोटे भाई विजय रावत की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात के बाद मीडिया में इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि भाजपा उत्तराखंड के किसी सीटिंग विधायक का टिकट काटकर विजय रावत को चुनाव लड़ा सकती है. पार्टी सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर दी जा रही है कि भाजपा इस बार के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के कई सीटिंग विधायकों का टिकट काट सकती है. अब मुख्यमंत्री धामी से विजय रावत की मुलाकात के बाद यह कहा जा रहा है कि भाजपा विजय रावत को ज्वाइन कराने के बाद टिकट काटे जाने वाले इन्हीं सीटिंग विधायकों में से किसी एक की सीट से उन्हें चुनाव लड़ा सकती है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नई दिल्ली में मुलाकात करने के बाद दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई विजय रावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनके परिवार और भाजपा की विचारधारा में बहुत हद तक तालमेल है. उन्होंने कहा कि वे भाजपा ज्वाइन करने के बाद जनता की सेवा करना चाहते हैं. इसके साथ ही, उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि अगर पार्टी की ओर से मंजूरी मिल जाती है, तो वे विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.


Tags:    

Similar News