CBI Raid in Bihar: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर सीबीआई पहुंची, तेजस्वी तेजप्रताप समेत कई मंत्री राबड़ी के बंगले में मौजूद

Update: 2023-03-06 06:24 GMT

Full View

CBI Raid in Bihar: पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई टीम राबड़ी देवी के बंगले पर तब पहुंची, जिस समय वे विधान परिषद रवाना होने की तैयारी कर रही थीं। छापे की खबर मिलते ही उनके बेटे और डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री तेजप्रताप समेत कई नेता उनके आवास पर पहुंच गए।

सीबीआई की यह कार्रवाई जमीन के बदले नौकरी मामले में की जा रही है। इस मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती आरोपी हैं। पटना में सीबीआई की टीम जिस समय राबड़ी देवी के घर धमकी, उस समय वे विधान परिषद् जाने की तैयारी कर रही थीं। इसी आवास पर उप मुख्यमंत्री और विधानसभा सदस्य तेजस्वी यादव के साथ मंत्री व लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी मौजूद हैं। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर पिछले महीने ही भारत लौटे हैं।

Tags:    

Similar News