कैबिनेट का बड़ा फैसला: अन्न योजना 3 महीने के लिए बढ़ाई गई, मोदी सरकार का बड़ा फैसला...

Update: 2022-09-28 10:07 GMT

NPG डेस्क। केंद्रीय कैबिनेट ने अन्न योजना के तहत मिलने वाले राशन को तीन महीने के लिए बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसले के बाद 80 करोड़ लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। त्योहारों को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। वहीं केंद्रीय मंत्रालय ने कहा कि तीन महीने योजना बढ़ाने से करीब 45 हजार करोड़ रुपए का भार आएगा।

बता दें कि इस योजना को कोरोना संकट के दौरान जारी किया गया था। इसके तहत बीपीएल कार्ड वाले परिवारों को हर महीने प्रति व्यक्ति 4 किलोग्राम गेहूं और 1 किलोग्राम चावल मुफ्त दिया जाता है।

इस योजना के तहत 5 किलो मुफ्त चावल या गेंहू, 1 किलो चना 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को दिया जाता है। इस योजना को सबसे पहले मार्च 2020 में पहले चरण 3 महीनों यानी अप्रैल-जून 2020 के लिए पहले चरण में लागू किया गया था। अब तक इस स्कीम के 6 चरण हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News