budget 2023-7 लाख तक आय पर कोई टैक्स नहीं, सोना, चांदी और सिगरेट पर बढ़ा टैक्स, खिलौने, सायकिल, इलेट्रिकल गाड़िया होगी सस्ती, पढ़ें बजट की पूरी बातें...
budget 2023 नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में आज बजट पेश किया।
सात लाख तक आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा
सोना, चांदी और प्लेटिनम, सिगरेट महंगा होगा
कुछ मोबाइल, कैमरे के लेंस, इलेक्ट्रिकल वाहन, एलईडी टीवी सस्ते होंगे
खिलौने, सायकिल, आटोमोबाइल सस्ते होंगे, सीमा शुल्क 13 प्रतिशत किया गया
बुजुर्गो के लिए बचत का दायरा बढ़ाया गया, सीमा 30 लाख रुपए की गई
2014 के बाद प्रति व्यक्ति आय दुगुनी से अधिक बढ़कर-1.97 लाख रुपए
दुनिया में सुस्ती के बाद भी विकास दर 7 प्रतिशत, भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
भारतीय इकॉनामी दसवें नम्बर से उपर आकर पांचवे नम्बर पर पहुंची
मुफ्त अन्न योजना अगले एक साल तक लागू रहेगा
पीपीपी मॉडल से देश में टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा
बागवानी योजनाओं के लिए बजट में 2200 करोड़ का प्रावधान
20 लाख करोड़ का कृषि ऋण फंड
मोटे अनाज को बढ़ावा देने भारतीय मिलेट्स संस्थान का गठन होगा
डिजिटल लायब्रेरी के लिए राष्ट्रीय योजना
शहरों में सीवरों की सफाई मशीनों से, अब मैनहोल में नहीं उतरेंगे सफाई कर्मी
आदिवासियों के विका के लिए 15 हजार करोड़
एकलव्य स्कूलों के लिए 38800 शिक्षकों की होगी बहाली
रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का प्रावधान, रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़
जेलों में बंद गरीबों की जमानत के लिए सहायत दी जाएगी
पहचान पत्र के लिए पैन कार्ड मान्य किया जाएगा, कारोबारियों के लिए केवायसी को सरल किया जाएगा
देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे