बजट 2022: देश में डिजिटल रुपया की व्यवस्था..RBI करेगी जारी.. इसी साल से 5G इंटरनेट सर्विस.. ग्रीन बॉंड होंगे जारी..
नई दिल्ली,1 फ़रवरी 2022। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया है कि देश में डिजिटल रुपया प्रभावी होगा, इसे लेकर दावा किया गया है कि अर्थव्यवस्था को प्रभावी गति मिलेगी। यह डिजिटल रुपया रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया जारी करेगा।
देश में इंटरनेट सेवाओं को और प्रभावी करने 5G सर्विस शुरु की जाएगी। हरित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए सॉवरेन ग्रीन बांड जारी किए जाएंगे।सौर ऊर्जा के उच्च दक्षता वाले सौर पीवी मॉड्यूल बनाने के लिए पीएलआई योजना के लिए 19500 करोड़ जारी किए गए हैं।
आयकर करदाताओं के लिए यह सुविधा लागू की गई है कि यदि उन्हें लगे कि कोई त्रुटि हुई है तो वे दो साल के भीतर संशोधित ब्यौरा जमा कर सकेंगे।