ब्रिटेन में दिवाली: भारतवंशी ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के पहले हिंदू और गैर श्वेत प्रधानमंत्री, ऐसे बनी बात...
NPG डेस्क। भारत में जब लोग पूरे उत्साह से दीपावली का उत्सव मना रहे हैं, तब ब्रिटेन से एक और उत्साहजनक खबर आई है। भारतवंशी ऋषि सुनक नए प्रधानमंत्री बनाए गए हैं। वे ब्रिटेन के पहले हिंदू और गैर श्वेत प्रधानमंत्री हैं। सुनक के अलावा पेनी मार्डन्ट ने पीएम पद की रेस में थीं, लेकिन पेनी ने अपना नाम वापस ले लिया। इस तरह सुनक का रास्ता साफ हो गया। वहीं, प्रीति पटेल ने भी सुनक को समर्थन दिया। एक और अहम बात यह भी थी कि बोरिस जॉनसन ने भी रविवार रात को अपना नाम वापस ले लिया था। बोरिस ने खुद को पीएम पद की रेस से अलग करते हुए कहा था कि वापसी के लिए यह सही समय नहीं है।
बता दें कि ऋषि सुनक भारत के टेक दिग्गज और इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। बोरिस जॉनसन के बाद वे पीएम पद के लिए सबसे तगड़े दावेदार थे। हालांकि वे लिज ट्रस से हार गए थे। बाद में महज 45 दिन में ट्रस ने इस्तीफा दे दिया। इस तरह सुनक के लिए फिर से रास्ता खुला। वे मंगलवार को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।