कोर्ट में मांगी रिश्वत: आरक्षक का चालान पेश करने के लिए रकम लेने का वीडियो वायरल एसएसपी ने किया लाइन अटैच

15 हजार रुपए की मांग की थी, 12 हजार रुपए में तय हुआ था सौदा।

Update: 2022-04-26 15:26 GMT

POLICE CG

बिलासपुर, 26 अप्रैल 2022। पुलिस आरक्षक का चालान पेश करने के लिए रकम मांगने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद एसएसपी ने आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। मामला बिल्हा का है।

मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में एक आरक्षक का चालान पेश करने के लिए रकम मांगने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में आरक्षक पीड़ितों को कह रहा है कि चाय, नाश्ता और फोटोकापी के लिए दस से बारह हजार लग जाता है। उसके बाद आरक्षक रकम लेते हुए भी दिख रहा है। इस दौरान अन्य पुलिस कर्मी भी खड़े हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो बिल्हा कोर्ट परिसर का है।


रकम की मांग करने वाले आरक्षक का नाम नरेश बिरतिया है। नरेश बिल्हा थाने में पदस्थ था। पीड़ित के अनुसार पुलिस ने उसे आबकारी के मामले में पकड़ा था, जिसका चालान पेश करने के लिए आरक्षक ने 15 हजार रुपए की मांग की थी। उसके बाद 12 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। इसके बाद रकम लेने का भी वीडियो वायरल हुआ है। एसएसपी पारुल माथुर ने आरक्षक नरेश को लाइन अटैच करते हुए कोटा एसडीओपी आशीष अरोरा को जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News