ब्रेकिंग: विधानसभा स्पीकर की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी ठोकर, युवक की मौत
रायपुर 12 अप्रैल 2022। विधानसभा स्पीकर चरण दास महंत की पायलेटिंग वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक युवक का नाम गोपाल दास था, जो नांदघाट का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर में विधानसभा स्पीकर बिलासपुर से रायपुर आने के लिए निकले थे। उनके आगे पायलेटिंग गाड़ी चल रही थी। इस दौरान स्पीकर की पायलेटिंग गाड़ी ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के बाद बाइक सवार गोपाल दास को अस्पताल भेजा गया। यहाँ पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।